Category: खेल

  • आईपीएल 2024ः दिल्ली ने लखनऊ को छह विकेट से हराया

    आईपीएल 2024ः दिल्ली ने लखनऊ को छह विकेट से हराया

    नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर ज्वाइंट को छह विकेट से हरा दिया है। इस सीजन में अपने घर में लखनऊ की यह पहली हार है।

    शुक्रवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम की शुरुआत खराब रही। 24 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर का विकेट गिरा। 63 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ आउट हुए। इसके बाद पंत और जेक फ्रेजर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। अपने डेब्यू मैच में जेक फ्रेजर मैक्गर्क 55 रन बनाकर आउट हुए जबकि ऋषभ पंत 41 रन बनाकर आउट हुए। अंत में शाई होप और ट्रिस्टन स्टब्स ने मैच जिता दिया। लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए जबकि यश ठाकुर और नवीन उल हक को एक-एक विकेट मिला।

    इससे पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने महज 94 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आयुष बडोनी (55) अरशद खान (20) ने आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को लड़ने लायक स्कोर दिया। इन दोनों ने 42 गेंद में 73 रन की नाबाद साझेदारी की। कुलदीप यादव ने मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 20 रन देकर 3 विकेट झटके। कुलदीप ने लोकेश राहुल (39), मार्कस स्टोइनिस (8) और निकोल्स पूरन (0) के अहम विकेट चटकाए। खलील अहमद ने दो विकेट लिये जबकि इशांत शर्मा और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।

  • गुजरात के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद संजू सैमसन ने कहा- हम इससे सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे

    गुजरात के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद संजू सैमसन ने कहा- हम इससे सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे

    जयपुर। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान संजू सैमसन ने गुजरात टाइटन्स (जीटी) के खिलाफ अंतिम गेंद पर मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम इस हार से सिखेगी और आगे बढ़ेगी।

    शुभमान गिल के शानदार अर्धशतक और राहुल तेवतिया और राशिद खान की शानदार फिनिशिंग से गुजरात टाइटंस (जीटी) ने बुधवार को जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) पर तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। राशिद ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर गुजरात को जीत दिलाई।

    आवेश खान ने आखिरी ओवर फेंका जब गुजरात को 6 गेंदों में 15 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर के ड्रामे में राशिद ने ओवर की पहली 3 गेंदों पर दो चौके लगाए. इसके बाद उन्होंने एक रन लिया जिससे जीटी को अंतिम 2 गेंदों पर 4 रन चाहिए थे। इसके बाद तेवतिया ने आवेश को मिड-ऑफ फील्डर के ऊपर से मारा और तीसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। अंतिम गेंद पर जीटी को 2 रन चाहिए थे, राशिद ने बैकवर्ड पॉइंट पर चौका जड़ दिया और टीम को जीत दिला दी।

    सैमसन ने मैच के बाद कहा, “सच कहूं तो, इस समय बोलना बहुत मुश्किल है। कप्तान का सबसे कठिन काम होता है मैच हारने के बाद बोलना और यह बताना कि हम कहां हारे। जिस तरह से गुजरात ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया, उसके लिए उन्हें श्रेय देना होगा।”

    सैमसन ने कहा कि वह मैच जीतने के अपने लक्ष्य को लेकर आशावादी हैं और उनका मानना है कि आरआर हार से सीखेगा और आगे बढ़ेगा।

    उन्होंने कहा,”हम इससे सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था, तो मैंने सोचा था कि 180 के आसपास का स्कोर लड़ने लायक होगा। मैंने सोचा था कि 197 विजयी स्कोर होगा। ओस नहीं थी और विकेट थोड़ा सूखा और नीचा था। हमें ऐसा करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।”

    मैच की बात करें तो इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 68 रन, 38 गेंद, 7 चौके 2 छक्के) और रियान पराग (48 गेंद 76 रन, 3 चौका 5 छक्का) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बनाए।

    जवाब में गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन बनाकर जीत हासिल की। गुजरात को आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे और हरफनमौला राशिद खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ये जरूरी रन बना लिए, उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। राशिद 11 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। राशिद के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 72 रनों की शानदार पारी खेली।

  • आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल जारी, 26 मई को चेन्नई में फाइनल

    आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल जारी, 26 मई को चेन्नई में फाइनल

    दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चल रहे टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल) का सोमवार को पूरा शेड्यूल जारी कर दिया। 22 फरवरी 2024 को बीसीसीआई ने पहले दो हफ्तों (21 मैचों) के लिए कार्यक्रम की घोषणा की थी, और देशभर में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए मतदान की तारीखों और स्थानों को ध्यान में रखते हुए शेष कार्यक्रम तैयार किया गया है। क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर अहमदाबाद में खेला जाएगा, जबकि क्वालीफायर-2 और फाइनल मैच चेन्नई में होगा। 26 मई को खेला जाएगा आईपीएल 2024 का खिताबी मुकाबला।

    दूसरे चरण में, दिल्ली कैपिटल्स विशाखापत्तनम में अपने पहले दो घरेलू मैच खेलने का विकल्प चुनने के बाद अपने शेष सभी पांच घरेलू मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपने उत्साही घरेलू दर्शकों के सामने खेलेगी।

    पंजाब किंग्स (पीबीकेएस), जिन्होंने मुल्लांपुर के पीसीए न्यू इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने सीजन की शुरुआत की, धर्मशाला में अपने घरेलू अभियान का समापन करेंगे। मनमोहक दृश्यों वाला यह सुंदर स्टेडियम पीबीकेएस का घर होगा, जो क्रमशः 5 और 9 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दो मैचों की मेजबानी करेगा।

    वहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी गुवाहाटी में दूसरा स्थान चुना है और अपने अंतिम दो घरेलू मैच असम में खेलेंगे। वे पहले 15 मई को पंजाब किंग्स की मेजबानी करेंगे और बाद में 19 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेंगे, जो आईपीएल के 17वें सीजन के लीग चरण के समापन का भी प्रतीक होगा।

    20 मई को ब्रेक के बाद, स्पॉटलाइट अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर स्थानांतरित हो जाएगी क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मंगलवार, 21 मई को एक रोमांचक क्वालीफायर-1 मुकाबले का आयोजन करेगा, जिसमें दो शीर्ष रैंकिंग वाली टीमें शामिल होंगी, जिसके बाद बुधवार, 22 मई को रोमांचक एलिमिनेटर होगा।

    सीजन के ओपनर की तरह, क्वालीफायर-2 और ग्रैंड फाइनल चेन्नई में होगा, जो मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान है। क्वालीफायर-2 का मुकाबला शुक्रवार, 24 मई को होगा. इसके बाद रविवार, 26 मई को आईपीएल 2024 का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

  • लाल सेना के घर में वॉलीबॉल टूर्नामेंट, हेवरा की टीम विजयी

    लाल सेना के घर में वॉलीबॉल टूर्नामेंट, हेवरा की टीम विजयी

    – स्वतंत्रता सेनानी कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया का गांव है लोहिया

    औरैया। स्वाधीनता संग्राम के दौरान लाल सेना का प्रमुख छापामार केंद्र रहे लोहिया गांव में चंबल संग्रहालय परिवार ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल मुकाबला हेवरा और कुसेली टीमों के बीच हुआ, जिसमें हेवरा की टीम विजेता बनी। कड़ी टक्कर देने वाली कुसेली की टीम उपविजेता रही।

    कार्यक्रम में अतिथि विकास भदौरिया, अशोक यादव और चंद्रवीर चौहान ने विजेता रही हेवरा टीम के कप्तान विकास और उपविजेता कुसेली टीम के कप्तान आलोक कुमार को शील्ड व प्रतीक चिह्न प्रदान किए। आयोजन समिति की तरफ सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न ट्राफी दी गई। इस अवसर पर वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजन समिति से जुड़े धर्मेन्द्र सिकरवार, राधाकृष्ण शंखवार, अटल बिहारी, अमर सिंह तोमर, सूरज सिंह शाक्य, सुदीप बाथम, अनिकेत, जयेन्द्र चौहान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। चंबल परिवार के संयोजक चन्द्रोदय सिंह चौहान ने कहा कि चंबल परिवार चंबल अंचल के तीनों प्रदेशों में निरंतर सामाजिक-सांस्कृतिक, शैक्षणिक और खेल गतिविधियां आयोजित करता रहता है।

    लोहिया गांव का भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में ख़ास स्थान है। यह आज़ाद हिंद फ़ौज की तर्ज़ पर बनी लाल सेना के कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया का गांव है और भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान यह लाल सेना का छापामार केंद्र रहा था। लोहिया गांव से कई क्रांतिकारी लाल सेना में शामिल हुए थे जैसे ज़हीरुद्दीन, अंगद सिंह आदि।

    कार्यक्रम के आयोजक चंबल संग्रहालय की स्थापना महान क्रांतिकारी पत्रकार पं.सुंदरलाल के जन्मदिवस पर 26 सितंबर 2018 को हुई थी। इसका मकसद स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों और चंबल की गौरवशाली लोक संस्कृति, परंपरा, विरासत और धरोहरों के संरक्षण और नई पीढ़ी के चेतना निर्माण के लिए शोध, अनुसंधान और प्रकाशन करना है। चंबल संग्रहालय के लिए शोध सामग्री की तलाश और और उसका अध्ययन निरंतर चल रहा है। बदलते समाज के साथ पुरानी वस्तुओं और धरोहर की चीजों के नष्ट होने का खतरा बढ़ गया है। संग्रहालय वे स्थान होते हैं जहाँ आप अपने पुरखों की चीजों को एकत्रित करके रख सकते हैं और उन्हें समय और मौसम के असर से नष्ट होने व खोने से बचाया जा सकता है। चंबल संग्रहालय समाज में बिखरे ज्ञान के इस अमूल्य स्रोत को सहेजने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित करने के मिशन में जुटा हुआ है। संग्रहालय चंबल अंचल के तमाम गाँवों और वहाँ के निवासियों, किसानों, छात्रों, बुद्धिजीवियों व अन्य सभी सुधी जनों से लगातार संपर्क कर रहा है।

    चंबल संग्रहालय में चंबल अंचल और क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े दुर्लभ दस्तावेज, पत्र, गजेटियर, हाथ से लिखा कोई पुर्जा, डाक टिकट, सिक्के, स्मृति चिह्न, समाचार पत्र-पत्रिकाएँ, पुस्तकें, तस्वीरें, वीडियो, पुरस्कार, सामग्री-निशानी, अभिनंदन ग्रंथ, पांडुलिपियां आदि ऐतिहासिक महत्व की सामग्री संरक्षित की गई हैं। समाज की ओर से भी चंबल संग्रहालय को काफ़ी सहयोग मिल रहा है. इस निरंतर बढ़ते ज्ञानकोश के कारण चंबल संग्रहालय देश-विदेश के शोधार्थियों के बीच एक सेतु का निर्माण करने का प्रयास कर रहा है।

  • सीएसके के खिलाफ हार के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा-हमने 15-20 रन कम बनाए

    सीएसके के खिलाफ हार के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा-हमने 15-20 रन कम बनाए

    चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के शुरुआती मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ अपनी टीम की छह विकेट से हार के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम ने 15-20 रन कम बनाए, साथ ही उन्होंने कहा कि पिच उतनी खराब नहीं थी जितनी उनके बल्लेबाजों ने पहले 10 ओवरों के दौरान खेली थी।

    सीएसके ने अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में शुक्रवार को आईपीएल अभियान के शुरुआती मैच में आरसीबी पर छह विकेट की जीत के साथ रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में अपने नए युग की शुरुआत की।

    मैच के बाद की फाफ ने कहा, “हमेशा जब आप खेलते हैं, तो छह ओवर के बाद आपको थोड़ी गिरावट मिलती है। चेन्नई बीच को ओवरों में एक बहुत अच्छी टीम है, वे अपने स्पिनरों के साथ आपको निचोड़ते हैं। शायद हम लगभग 15-20 रन कम थे, पिच उतनी खराब नहीं थी जितनी हमने पहले 10 ओवरों में खेली थी। वे लक्ष्य का पीछा करने में हमेशा आगे थे, हमने कुछ विकेट लेने की कोशिश की, लेकिन अंत में, हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे।”

    फाफ ने कहा, “इस पिच पर, पहले बल्लेबाजी करना हमेशा बेहतर होता है। पिछले साल, रिकॉर्ड पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों की ओर बहुत झुका हुआ था। गेंद हमारे स्पिनरों के साथ थोड़ी पकड़ में आने लगी थी। दिनेश के लिए अपना सीज़न सेट करने के लिए वास्तव में अच्छा है, खासकर के लिए ऐसा व्यक्ति जिसने बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है। अनुज ने भी हमारे लिए बेहतर किया है, उन्होंने एक युवा खिलाड़ी के रुप में बेहतरीन संयम और बैकएंड के माध्यम से सभी को प्रभावित किया है।”

    मैच की बात करें तो इस मुकाबले में सीएसके के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने चार विकेट लेकर आरसीबी की शुरुआत बिगाड़ दी थी, लेकिन इसके बाद अनुज रावत (48) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 38) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी का स्कोर 20 ओवरों में 6 विकेट पर 173 रनों तक पहुंचा दिया। जवाब में सीएसके ने रचिन रवींद्र (37), अजिंक्या रहाणे (27), डेरिल मिचेल (22) शिवम दुबे (नाबाद 34) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 25) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 18.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

  • आईपीएल 2024 में सीएसके का नेतृत्व करने पर गायकवाड़ ने कहा- कभी कोई दबाव महसूस नहीं हुआ

    आईपीएल 2024 में सीएसके का नेतृत्व करने पर गायकवाड़ ने कहा- कभी कोई दबाव महसूस नहीं हुआ

    चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीज़न के शुरुआती मैच में जीत के साथ अपनी कप्तानी की शुरुआत करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के नवनियुक्त कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उन्हें टीम का नेतृत्व करते हुए कोई दबाव महसूस नहीं हुआ।

    रचिन रवींद्र और शिवम दुबे की उम्दा पारियों और मुस्तफिजुर रहमान के चार विकेटों की बदौलत गत चैंपियन सीएसके ने आरसीबी पर छह विकेट से हराकर, गायकवाड़ युग की शानदार शुरुआत की।

    जीत के साथ, सीएसके ने आरसीबी के खिलाफ अपने शानदार घरेलू रिकॉर्ड को आगे बढ़ाया। अपने घरेलू मैदान पर सीएसके ने आरसीबी से 9 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 8 जीत दर्ज की है और उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल में किसी भी स्थान पर किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ किसी भी टीम की यह सबसे लंबी जीत है।

    मैच के बाद गायकवाड़ ने कहा, “मैंने हमेशा कप्तानी का आनंद लिया है, इसे कभी भी अतिरिक्त दबाव के रूप में महसूस नहीं किया। मेरे पास इसे संभालने का अनुभव था, कभी कोई दबाव महसूस नहीं हुआ और जाहिर तौर पर माही (एमएस धोनी) भाई भी थे। मुझे लगता है कि हमारे टीम के अंदर हर कोई एक स्वाभाविक स्ट्रोक खिलाड़ी है, मुझे लगता है कि जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) भी वास्तव में सकारात्मक खेल रहे हैं। हर कोई अपनी भूमिका जानता है। भूमिका की स्पष्टता वास्तव में मदद करती है। सभी ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मुझे लगता है कि अगर शीर्ष 3 में से कोई 15वें ओवर तक बल्लेबाजी करता तो यह और भी आसान हो जाता।”

    गायकवाड़ ने कहा कि उनकी टीम शुरू से ही पूरी तरह नियंत्रण में थी और उनका मानना था कि अंत में उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला।

    उन्होंने कहा, “मैं कहूंगा कि 2-3 ओवरों के अलावा हम शुरुआत से ही पूर्ण नियंत्रण में थे। लेकिन हमने अंत तक वास्तव में अच्छा खेला। मुझे लगता है कि मैक्सवेल और फाफ का आउट होना एक बड़ा मोड़ था। हमें तीन विकेट जल्दी मिल गए और इससे हमें अगले ओवरों पर नियंत्रण रखने में मदद मिली, यही असली निर्णायक मोड़ था।”

    मैच की बात करें तो इस मुकाबले में सीएसके के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने चार विकेट लेकर आरसीबी की शुरुआत बिगाड़ दी थी, लेकिन इसके बाद अनुज रावत (48) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 38) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी का स्कोर 20 ओवरों में 6 विकेट पर 173 रनों तक पहुंचा दिया। जवाब में सीएसके ने रचिन रवींद्र (37), अजिंक्या रहाणे (27), डेरिल मिचेल (22) शिवम दुबे (नाबाद 34) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 25) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 18.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

  • बीसीबी को उम्मीद, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे शाकिब

    बीसीबी को उम्मीद, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे शाकिब

    ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शुक्रवार को उम्मीद जताई है कि ऑलराउंडर शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ 30 मार्च से होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे।

    इससे पहले, बीसीबी ने कहा था कि शाकिब, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज से चूक गए थे, टेस्ट श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हालाँकि, ऑलराउंडर ने हाल ही में अपना मन बदल लिया और अब बोर्ड को सूचित किया कि वह सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेलना चाहते हैं।

    क्रिकबज के अनुसार, बीसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान उपलब्ध रहेंगे क्योंकि वह खेलना चाहते हैं। मुझे लगता है कि उनके पास खेल के लिए पूरी तरह तैयार होने के लिए अभी भी समय है।”

    शाकिब की वापसी मेजबान टीम के लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन होगी क्योंकि अंगूठे की चोट के कारण श्रृंखला से बाहर होने के बाद उन्हें मुश्फिकुर रहीम के अनुभव की कमी खल रही है। शाकिब ने आखिरी टेस्ट मैच अप्रैल 2023 में खेला था जब वह मेजबान टीम के लिए आयरलैंड के खिलाफ उन्हीं के मैदान पर खेले थे।

    शाकिब हाल ही में देश के पारंपरिक लिस्ट ए टूर्नामेंट ढाका प्रीमियर लीग में खेलने के लिए शेख जमाल धनमंडी क्लब में शामिल हुए हैं, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की तैयारी के लिए उन्हें बल्ले के साथ कुछ और समय मिल सके। मौजूदा सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र का हिस्सा है।

  • रुइचांग चाइना मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में हारे आयुष शेट्टी, भारतीय चुनौती समाप्त

    रुइचांग चाइना मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में हारे आयुष शेट्टी, भारतीय चुनौती समाप्त

    रुइचांग। स्पोर्ट्स पार्क जिम में चल रहे रुइचांग चाइना मास्टर्स 2024 केपुरुष एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही भारतीय युवा शटलर आयुष शेट्टी का अभियान समाप्त हो गया।

    शुक्रवार को, शेट्टी को एक घंटे और सात मिनट तक चले मैच में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के शटलर डोंग तियान याओ से 21-9, 18-21, 21-16 से हार का सामना करना पड़ा। वर्तमान में दुनिया के 76वें नंबर के खिलाड़ी शेट्टी ने दुनिया के 369वें नंबर के डोंग के खिलाफ पहले गेम में 4-4 तक बराबरी का मुकाबला खेला।

    इसके बाद डोंग ने गियर बदला और लगातार सात अंक लेकर स्कोर 11-4 कर दिया। शेट्टी ने डोंग की स्ट्रीक को तोड़ दिया लेकिन चीनी शटलर ने लगातार चार अंक हासिल कर पहला गेम शेट्टी की पहुंच से पूरी तरह बाहर कर दिया। उन्होंने पहला गेम 21-9 से अपने नाम किया।

    बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता ने दूसरे गेम में वापसी की और डोंग के खिलाफ शुरुआती 5-1 की बढ़त ले ली। हालाँकि, डोंग ने वापसी की और स्कोर 10-10 के साथ गेम को वापस बराबरी पर ला दिया।

    दूसरे गेम में कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन शेट्टी डोंग को मात देने में सफल रहे और 21-18 से जीत के साथ दूसरा गेम सुरक्षित कर लिया।

    मैच के निर्णायक मुकाबले में दोनों शटलरों ने कड़ा संघर्ष किया और एक-दूसरे को एक-एक अंक के लिए कड़ी मेहनत करने पर मजबूर किया। हालांकि अंत में डोंग ने सेट 21-16 से अपने नाम कर अगले दौर में प्रवेश किया। शेट्टी के बाहर होने से रुइचांग चाइना मास्टर्स 2024 में भारत की चुनौती भी समाप्त हो गई।

    इससे पहले प्रतियोगिता में कार्तिकेय गुलशन कुमार और रघु मारिस्वामी पुरुष एकल राउंड 32 में हार गए थे।

    पुरुष युगल स्पर्धा में, डिंगकू सिंह कोंथौजाम और अमान मोहम्मद की जोड़ी चीन के डेंग चेंग हाओ और फैन जून लिन से 21-14, 21-9 से हार गई और राउंड 32 में बाहर हो गई।

  • वॉटसन के कोचिंग अनुबंध को अस्वीकार करने पर पीसीबी अध्यक्ष ने कहा- मीडिया में कई बातें लीक हुईं

    वॉटसन के कोचिंग अनुबंध को अस्वीकार करने पर पीसीबी अध्यक्ष ने कहा- मीडिया में कई बातें लीक हुईं

    नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने स्वीकार किया कि पीसीबी राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रिक्त पद को भरने के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन के साथ बातचीत कर रहा था और उन कारणों में से एक का खुलासा किया जिसके कारण 42 वर्षीय ने अनुबंध को अस्वीकार कर दिया।

    पिछले साल विश्व कप की समाप्ति के बाद ग्रांट ब्रैडबर्न के पाकिस्तान से अलग होने के बाद से पीसीबी नए पुरुष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच की तलाश में है।

    मोहम्मद हफीज ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के दौरान टीम के मुख्य कोच और टीम निदेशक के रूप में कार्य किया। लेकिन पिछले महीने उन्होंने टीम निदेशक का पद छोड़ दिया जिससे यह पद एक बार फिर खाली हो गया। इस पद को भरने के लिए शीर्ष दावेदार के रूप में उभरे वॉटसन इस साल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ कोच के रूप में अपने कार्यकाल के लिए हाल ही में पाकिस्तान में थे। वॉटसन के कोचिंग में क्वेटा ने पाँच वर्षों में पहली बार प्लेऑफ़ में जगह बनाई है। इस्लामाबाद यूनाइटेड से 39 रनों की हार के बाद वे प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

    ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, वॉटसन पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कोच की भूमिका निभाने के लिए काफी चर्चा में थे। लेकिन उन्होंने अपनी कोचिंग और कमेंटरी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने का फैसला करते हुए अपना नाम वापस ले लिया।

    नकवी ने इस पद के लिए दावेदार के रूप में वॉटसन के बारे में बात की और कहा कि मीडिया में कोचिंग से संबंधित खबर लीक होने से उनके करार से इनकार करने में भूमिका निभाई।

    जियो न्यूज के हवाले से नकवी ने कहा, “हम शेन वॉटसन के साथ भी बातचीत कर रहे थे और उनके प्रस्ताव स्वीकार न करने का एक कारण यह था कि मीडिया में बहुत सारी बातें लीक हो गईं, जिनमें से अधिकांश सही नहीं थीं।”

    इस हफ्ते की शुरुआत में, मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच पीएसएल फाइनल के दौरान, नकवी ने आश्वासन दिया था कि दस दिनों के भीतर नए मुख्य कोच की नियुक्ति की जाएगी।

    नकवी ने संवाददाताओं से कहा, “मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हम अगले एक सप्ताह या दस दिनों के भीतर मुख्य कोच की नियुक्ति कर देंगे।”

    नकवी ने अपने एक महीने के शासनकाल में स्थानीय प्रतिभाओं को देखने के बजाय विदेशी कोचों की नियुक्ति का रुख अपनाया है। जबकि उनके पूर्ववर्ती जका अशरफ ने विदेशी कोचों को लाने के बजाय स्थानीय प्रतिभाओं को लाने पर ध्यान केंद्रित किया।

  • आईपीएल 2024: एमएस धोनी ने छोड़ी सीएसके की कप्तानी, ऋतुराज गायकवाड़ बने टीम के नए कप्तान

    आईपीएल 2024: एमएस धोनी ने छोड़ी सीएसके की कप्तानी, ऋतुराज गायकवाड़ बने टीम के नए कप्तान

    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन की शुरुआत शुक्रवार (22 मार्च) से हो रही है। पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले सीएसके में कप्तानी को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है। टीम को पांच बार चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।

    सीएसके की तरफ से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया है कि एमएस धोनी ने टाटा आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है। ऋतुराज 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्होंने इस दौरान आईपीएल में 52 मैच खेले हैं।

    उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है, जब एमएस धोनी कप्तान नहीं रहेंगे। इससे पहले आईपीएल 2022 में भी सीएसके मैनेजमेंट ने कप्तानी में बदलाव किया था। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को धोनी की जगह कप्तान बनाया गया था। हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, जिसकी वजह से उन्होंने बीच सीजन में ही कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद धोनी ने एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। उन्होंने पिछले सीजन (आईपीएल 2023) में टीम को पांचवां खिताब जितवाया था।