Breaking News

मऊ में पूर्व के डीआईओएस अफ्सरो ने अपात्रों के बींच बाँट दिये १ करोड़ ३१ लाख से अधिक की सरकारी रकम

— वर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश ने पूर्व के कार्यालयाध्यक्षों की कारगुजारी का किया खुलासा

मऊ। जिला बिद्यालय निरीक्षक मऊ में तैनात पूर्व डीआईओएस अफसरों के द्वारा पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए अपात्र लोगो को माध्यमिक शिक्षा परिषद के नियमों को ताक पर रखकर का १ करोड़ ३१ लाख से अधिक की धनराशि का भुगतान किये जाने की खबर है।


विभागीय सूत्रों के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ में बतौर जिला विद्यालय निरीक्षक तैनात रहें अफसरों ने पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए एक करोड़ ३१ लाख रुपये से अधिक के सरकारी धनों को नियमों कानून कायदों को ताक पर रखकर बाँट दिया है।

इस मामले में जिला बिद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह वित्तीय साक्ष्यों का परिशीलन किया तो उनके द्वारा पाया गया कि 93.90,.034.00 (रुपये तिरानबे लाख नब्बे हजार चौतीस मात्र) का बिना अधिकार के शासनादेश का उल्लघन करते हुए वेतन अवशेष का भुगतान कर दिया गया हैं जो वित्तीय अनियमितता एवं गबन की श्रेणी में आता हैं।

इसी प्रकार रू0 37.50.470.00 (रूपये सैतीस लाख पचास हजार चार सौ सत्तर मात्र) का साख सीमा से बाहर जाकर भुगतान किया गया हैं.जो कि निदेशालय के अधिकार क्षेत्र के अर्त्तगत आता हँं।

जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने इस मामले में अवशेष के ‘एरियर को प्राप्त करने वाले संस्थाधिकारी को यह निर्देशित किया है कि उक्त वित्तीय अनियमितता के लिए कौन कौन दोषी हैं एक सप्ताह के अन्दर नाम उपलब्ध करावें अन्यथा कि स्थिति में आपके विरूद्ध अनुशानात्मक / विधिक / वित्तीय अनिमितता के दृष्टिगत प्रथम सूचना रि्पोट दर्ज करा दी जायेगी जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होगे।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.